लड़कियों की शिक्षा और महिलाओं के अधिकारों के लिए काम करने वाली मलाला यूसुफजई (Malala Yousafzai) ने अपने बचपन के दोस्त अशर मलिक के साथ निकाह कर लिया है। उन्होंने ट्विटर पर चित्र साझा करते हुए इस बारे में जानकारी दी है।
नौ नवंबर के अपने ट्वीट में मलाला ने लिखा, मेरी जिन्दगी में आज का दिन खास है। अशर और मैंने शादी कर ली है। बर्मिंघम में अपने घर में हमने निकाह किया, जिसमें परिवार के लोग शामिल हुए। कृपया हमें दुआएँ दीजिए। जीवन में आगे की यात्रा साथ करने के लिए हम उत्साहित हैं।
सितंबर में जब अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा हो गया था, तब मलाला ने अफगानिस्तान में महिलाओं की सुरक्षा के बारे में चिन्ता जताते हुए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से अपील की थी। मलाला ने सुरक्षा परिषद से अपील करते हुए ट्विटर के माध्यम से कहा था कि वह अफगानी महिलाओं, बच्चियों और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए प्रस्ताव पारित करे।
चौबीस वर्षीया मलाला को साल 2014 में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। (लेडीज न्यूज टीम, 11 नवंबर 2021)
(आवरण चित्र मलाला के ट्विटर खाते से साभार)