प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेलग्रेड में आयोजित कुश्ती चैंपियनशिप में पदक जीतने पर शिवानी, अंजू, दिव्या, राधिका और निशा को बधाई दी है। एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा;
“बेलग्रेड में कुश्ती चैंपियनशिप में पदक जीतने के लिए शिवानी, अंजू, दिव्या, राधिका और निशा को बधाई। उनका प्रदर्शन सराहनीय है और यह पूरे भारत में कुश्ती को और भी लोकप्रिय बनाने में योगदान देगा।”
गौरतलब है कि बेलग्रेड में आयोजित सीनियर अंडर 23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2021 में शिवानी पवार को सिल्वर मेडल मिला, जबकि दिव्या काकरान, निशा दहिया, अंजू और राधिका को कांस्य पदक मिला। (लेडीज न्यूज टीम, 10 नवंबर 2021)
(आवरण चित्र साई मीडिया के ट्विटर खाते से साभार)