भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जानी-मानी ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) को 15 अगस्त के दिन खास सम्मान हासिल हुआ। भारत और इंग्लैंड की पुरुष टीमों के बीच लॉर्ड्स (Lord’s) में खेले जा रहे टेस्ट मैच के चौथे दिन की सुबह दीप्ति शर्मा को घंटी बजाने के लिए आमंत्रित किया गया।
इस सम्मान से भावविभोर दीप्ति ने अपने ट्विटर खाते पर लिखा, क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स पर टेस्ट मैच की सुबह घंटी बजाने का सम्मान हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला बन कर मैं काफी आनंदित हूँ। ऐसा मौका आजादी की सालगिरह के दिन मिलने के कारण यह मौका और भी खास बन गया है।
दीप्ति इन दिनों इंग्लैंड में ही हैं और वहाँ चल रहे द हंड्रेड टूर्नामेंट में लंदन स्पिरिट (London Spirit) की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन भी कर रही हैं। (लेडीज न्यूज टीम, 16 अगस्त 2021)
(आवरण चित्र दीप्ति शर्मा के ट्विटर खाते से साभार)