छह बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज एमसी मेरी कॉम (MC Mary Kom) ने रविवार को एक बार फिर अपना दम दिखाया। टोकियो ओलम्पिक्स के अपने पहले मैच में मेरी कॉम ने डोमिनिकन रिपब्लिक की मिगुलीना हर्नांडेज को 4-1 से हरा कर प्री-क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। प्री-क्वार्टरफाइनल में उनका मुकाबला कोलम्बिया की इंग्रिट वेलेन्सिया से होगा। याद रहे कि वेलेन्सिया ने साल 2016 के ओलम्पिक खेलों में कांस्य पदक जीता था, जबकि मेरी कॉम ने साल 2012 के ओलम्पिक खेलों में कांस्य पदक जीता था।
अड़तीस वर्षीया धुरंधर बॉक्सर मेरी कॉम को अब तक अर्जुन पुरस्कार, राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार, पद्म श्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा चुका है।
दिग्गज बॉक्सर एमसी मेरी कॉम को मनप्रीत सिंह के साथ टोकियो ओलम्पिक्स 2020 के उद्घाटन समारोह में भारतीय दल के ध्वजवाहक की जिम्मेदारी दी गयी थी। (लेडीज न्यूज टीम, 26 जुलाई 2021)
(आवरण चित्र एमसी मेरी कॉम के ट्विटर खाते से साभार)