इंग्लैंड में चल रहे द हंड्रेड टूर्नामेंट के चौबीसवें मैच में लंदन स्पिरिट (London Spirit) ने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स को पाँच विकेट से हरा दिया। मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 100 गेंदों मे पाँच विकेट पर 127 रन बनाये। एमा लैम्ब ने 39 रनों का योगदान किया। जवाब में लंदन स्पिरिट ने पाँच विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। लंदन स्पिरिट की ओर से हीदर नाइट ने 35 रन और दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने नाबाद 34 रन बनाये। दीप्ति ने गेंदबाजी करते हुए 10 रन दे कर दो विकेट भी हासिल किये।
दीप्ति के इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उनको प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। (लेडीज न्यूज टीम, 10 अगस्त 2021)
(आवरण चित्र दीप्ति शर्मा के ट्विटर खाते से साभार)