साल 2021 के आखिरी महीने में एक लड़की ने देश को मुस्कुराने का मौका दिया है। चंडीगढ़ की हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम कर लिया है। रविवार यानी 12 दिसंबर को इजराइल के ऐलाट (Eilat) में आयोजित 70वीं मिस यूनिवर्स प्रतिस्पर्द्धा में हरनाज ने यह जीत हासिल की। इस कंपटिशन में टॉप थ्री में परागुए और दक्षिण अफ्रीका की सुंदरियों को पछाड़ कर भारत की हरनाज संधू ने भारत को तीसरी बार यह खिताब दिलाया।
इससे पहले साल 1994 में सुष्मिता सेन और साल 2000 में लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स की प्रतिस्पर्द्धा जीती थी। (लेडीज न्यूज टीम, 13 दिसंबर 2021)
(आवरण चित्र @MissUniverse से साभार)