गर्भावस्था से लेकर जन्म के दो साल अर्थात पहले 1000 दिन, माँ और बच्चे के पोषण एवं स्वास्थ्य की पूरी तरह देखभाल की जानी चाहिए। पोषण के इन 5 सूत्रों का नियमित पालन कुपोषण के खिलाफ देश की लड़ाई को मजबूत करने में सहायक होगा। केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने पोषण माह के मौके पर यह बात ट्विटर के जरिये कही।
केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री ने सभी आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पूरे सितंबर माह में चलने वाले पोषण माह से जुड़े समारोहों के दौरान देश के सभी जरूरतमंद जिलों के आँगनबाड़ी केंद्रों में विशेष रूप से ‘पोषण वाटिका’ की स्थापना सुनिश्चित करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने इस संबंध में केन्द्र सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया। उन्होंने यह भी बताया कि सभी आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए विशेष बीमा योजना शुरू की जा रही है और इसके लिए राज्य सरकारों से आवश्यक विवरण प्रदान करने का अनुरोध किया गया है ताकि उन्हें बीमा कवर प्रदान किया जा सके। स्मृति ईरानी ने ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत पूरे सितंबर महीने में आयोजित किए जा रहे ‘पोषण माह’ समारोह के एक हिस्से के रूप में देश भर की आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। (लेडीज न्यूज टीम, 04 सितंबर 2021)
(आवरण चित्र https://pib.gov.in/ से साभार)