भबानीपुर विधानसभा उपचुनावः प्रियंका टिबरेवाल ने ममता बनर्जी के खिलाफ भरा पर्चा

Colours of Life

भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल (Priyanka Tibrewal) ने भबानीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए अपना नामांकन सोमवार को दाखिल कर दिया। यहाँ वह राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को टक्कर देने के लिए मैदान में उतरी हैं। ममता बनर्जी ने शनिवार को ही यहाँ से नामांकन दाखिल कर दिया था।

आज अपना नामांकन दाखिल करने से पहले प्रियंका टिबरेवाल गोल मंदिर पहुँचीं और भगवान का आशीर्वाद लिया। प्रियंका ने कानून की पढ़ाई की है और बाबुल सुप्रियो की विधि सलाहकार रह चुकी हैं।

भबानीपुर सहित पश्चिम बंगाल विधानसभा की तीन सीटों पर 30 सितंबर को मतदान होगा और तीन अक्टूबर को नतीजों की घोषणा की जायेगी। इस सीट पर जीतने के बाद ही ममता बनर्जी मुख्यमंत्री पद पर रह पायेंगी, क्योंकि अभी वह विधानसभा की सदस्य नहीं हैं।

याद रहे कि मई के पहले हफ्ते में जब पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजे आये थे, तब ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस को तो बहुमत हासिल हो गया था, लेकिन ममता बनर्जी नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र से चुनाव हार गयी थीं। (लेडीज न्यूज टीम, 13 सितंबर 2021)

(आवरण चित्र प्रियंका टिबरेवाल के ट्विटर खाते से साभार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *