यह काल्पनिक कहानी नहीं है। सच्चाई है। जॉर्जिया (Georgia) की महिला क्रिस्टीना की उम्र महज 23 साल है। इनके पति गैलिप, जो एक बिजनेसमैन हैं, की उम्र 57 साल है। ब्रिटिश अखबार द मिरर में छपी इस खबर के मुताबिक पिछले साल मार्च से अब तक इस जोड़े ने सरोगेसी (Surrogacy) के जरिये 20 बच्चे पैदा किये हैं। जिनकी उम्र 4 महीने से लेकर 14 महीने तक है। हालाँकि क्रिस्टीना की एक बेटी पहले से थी, जो अब छह साल की हो गयी है। इस तरह अब इस जोड़े के 21 बच्चे हैं। यही नहीं, ये लोग अपने बच्चों की संख्या और बढ़ाना चाहते हैं।
इन बच्चों की देखभाल के लिए इन लोगों ने 16 आया को नौकरी पर रखा हुआ है, जो स्थायी रूप से सेवा में लगी रहती हैं। लेकिन इस पूरी कहानी का सबसे अहम और दिलचस्प पहलू यह है कि क्रिस्टीना इन आया के भरोसे अपने बच्चों को नहीं छोड़तीं और पूरे दिन इन बच्चों के साथ लगी रहती हैं। वह सारा दिन वे सारे काम करती हैं, जो आम तौर पर सभी माताएँ करती हैं। इन बच्चों की वजह से क्रिस्टीना अपनी नींद पूरी नहीं कर पातीं, लेकिन इसके बावजूद वह खुश हैं, क्योंकि उन्होंने खुद ही बड़े परिवार को सपना पाला है।
मजेदार बात यह भी है कि क्रिस्टीना यहीं नहीं रुकना चाहतीं, वे और बच्चे चाहती हैं। (लेडीज न्यूज टीम, 06 जून 2021)