आप इस चेहरे से अन्जान नहीं हैं। एक दौर था जब ये देश में बैडमिंटन का प्रतीक बन कर उभरीं और न जाने कितनी लड़कियों की प्रेरणा स्रोत बन गयीं। अक्सर इन्होंने आपको मुस्कुराने के मौके दिये हैं, आपके साथ पूरे देश को खुश होने के अवसर दिये हैं, एक जमाने में दुनिया की नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुकी हैं, दुनिया की बड़ी-बड़ी धुरंधर खिलाड़ियों को धूल चटा चुकी हैं, 24 इंटरनेशनल टूर्नामेंट जीत चुकी हैं, जाने कितने खिताब अपने नाम कर चुकी हैं, ये देश को लंदन ओलम्पिक खेलों में पदक दिला चुकी हैं, भारत सरकार इनको अर्जुन पुरस्कार, राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार और पद्म भूषण से भी नवाज चुकी है, साइना नेहवाल (Saina Nehwal)।
लेकिन दस जुलाई को कू (Koo) पर उन्होंने खास आपके लिए यह तस्वीर पोस्ट की है। अपने चाहने वालों के लिए। इस तस्वीर के माध्यम से साइना कुछ कहना चाहती हैं, कुछ बताना चाहती हैं। इस तस्वीर के जरिये वह कहना चाहती हैं कि आप जब खुश रहते हैं, तो जिन्दगी खूबसूरत लगने लगती है, अच्छी लगने लगती है, ऐसे में आपको हमेशा खुश रहना चाहिए, #ALWAYS #BEHAPPY
(आवरण चित्र साइना नेहवाल के कू खाते से साभार)