#Cheer4India – डेनिश खिलाड़ी को हरा कर क्वार्टर फाइनल में पहुँचीं पीवी सिंधु (PV Sindhu), अब यामागुची से भिड़ेंगी

Colours of Life

रियो ओलम्पिक्स की रजत पदक विजेता (Silver Medalist) और बैडमिंटन की दिग्गज खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) टोकियो ओलम्पिक्स (Tokyo Olympics) में महिला एकल स्पर्द्धा के क्वार्टरफाइनल में पहुँच गयी हैं।

प्री-क्वार्टरफाइनल में गुरुवार को सिंधु ने डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट (Mia Blichfeldt) को 21-15, 21-13 से हरा कर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया। शुक्रवार को क्वार्टरफाइनल में सिंधु का मुकाबला जापान की ए यामगुची (A Yamaguchi) से होगा। यहाँ से अब हर मुकाबला नॉक-आउट मुकाबला होगा, यानि हारने के बाद चुनौती समाप्त हो जायेगी।

इससे पहले ग्रुप स्टेज के दो मैचों में सिंधु ने जीत दर्ज कर प्री-क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया था। बुधवार को सिंधु ने हांगकांग की चुंग गेन यी इन (Cheung Ngan Yi In) को 21-9, 21-16 से हरा दिया। यह मैच लगभग 35 मिनटों तक चला।

पहले मुकाबले में सिंधु की भिड़ंत इजराइल की सेनिया पोलिकार्पोवा (Ksenia Polikarpova) के साथ हुई, जिन्हें सिंधु ने 21-7, 21-10 से हरा दिया था। इस मैच को खत्म करने में सिंधु ने केवल 28 मिनट लिये। (लेडीज न्यूज टीम, 29 जुलाई 2021)

(आवरण चित्र पीवी सिंधु के ट्विटर खाते से साभार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *