सरकारी क्षेत्र के दिग्गज बैंक पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने फिक्स्ड डिपॉजिट्स (Fixed Deposits) पर दी जाने वाली ब्याज दरों में संशोधन किया है। सात दिन से ले कर 45 दिनों के बीच परिपक्व (Mature) होने वाली एफडी पर पीएनबी अब 3% की दर से ब्याज देगा। दूसरी ओर 46 दिनों से 90 दिनों के बीच परिपक्व होने वाली एफडी की ब्याज दर 3.25% होगी। 91 दिनों से ले कर 179 दिनों तक की एफडी के लिए ब्याज की दर पंजाब नेशनल बैंक ने 4% रखी है। इसके अलावा, छह महीनों से नौ महीनों के बीच परिपक्व होने वाली एफडी पर ब्याज की दर 4.4% तक की गयी है। तीन साल एक दिन से ले कर दस साल तक की एफडी पर पीएनबी की ओर से 5.25% की दर से ब्याज दिया जा रहा है।
हालाँकि वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizens) के लिए पंजाब नेशनल बैंक इन्हीं अवधियों में अधिक ब्याज दर प्रदान कर रहा है। (लेडीज न्यूज टीम, 14 मई 2021)
