एसबीआई (SBI) ने बदल दिये हैं कैश विदड्रॉल के कुछ नियम, जानें क्या हुआ है बदलाव

Wealth News

उन लोगों के लिए जरूरी खबर है जिनका खाता भारतीय स्टेट बैंक यानि एसबीआई में है। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (SBI) ने 29 मई को एक ट्वीट कर यह बताया कि इसने नॉन-होम ब्रांच (Non-home Branch) से नकदी निकासी (Cash Withdrawal) की सीमा को बढ़ा दिया है, चाहे वह निकासी चेक के जरिये की जाये या फिर विदड्रॉल फार्म के माध्यम से। कोरोना महामारी के इस दौर में अपने ग्राहकों की मदद करने के लिए एसबीआई ने ऐसा किया है।

अब नॉन-होम ब्रांच से कोई भी एसबीआई ग्राहक विदड्रॉल फार्म के माध्यम से स्वयं 25,000 रुपये तक निकाल सकता है, हालाँकि साथ में उसे अपना पासबुक भी दिखाना होगा। चेक के जरिये ग्राहक स्वयं किसी नॉन-होम ब्रांच से एक लाख रुपये तक निकाल सकता है। नॉन-होम ब्रांच से थर्ड पार्टी को केवल चेक के माध्यम से 50,000 रुपये तक की निकासी की अनुमति होगी। थर्ड पार्टी को विदड्रॉल फार्म के माध्यम से नॉन-होम ब्रांच से निकासी की अनुमति नहीं होगी।

यह नयी सीमा 30 सितंबर 2021 तक मान्य रहेगी। (लेडीज न्यूज टीम, 31 मई 2021)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *