बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के ग्राहकों के लिए यह खबर है जरूरी

Wealth News

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने चेक पेमेंट से संबंधित नियमों में कुछ बदलाव किये हैं। बैंक ने कहा है कि दो लाख रुपये और उससे अधिक के लिए जारी किये गये सभी चेकों के लिए एक जून 2021 से सेंट्रलाइज्ड पॉजिटिव पे सिस्‍टम- सीपीपीएस (Centralized Positive Pay System- CPPS) अनिवार्य हो जायेगा। हालाँकि यदि ग्राहक चाहें तो 50,000 रुपये या इससे अधिक के चेक के लिए भी सीपीपीएस का लाभ उठा सकते हैं।

साधारण शब्दों में पॉजिटिव पे सिस्टम को इस प्रकार समझा जा सकता है कि यदि ग्राहक ने चेक जारी किया है तो उसके पेमेंट के समय जारीकर्ता को फिर एक बार इसकी कन्फर्मेशन देनी होगी। यह कन्फर्मेशन नेट बैंकिंग (Net Banking), मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking), एसएमएस (SMS) आदि किसी भी माध्यम से की जा सकती है। इसमें चेक प्राप्त करने वाले का नाम, राशि, जारी किये जाने की तारीख, खाता संख्या और चेक संख्या बतानी होगी।

बैंक ने अपनी वेबसाइट पर दी गयी सूचना में ग्राहकों से अनुरोध किया है कि वे पॉजिटिव पे सिस्‍टम का लाभ उठायें और अपने बैंक खातों में होने वाली संभावित धोखाधड़ी से बचाव करें। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक टोल फ्री नंबर 18002584455/18001024455 पर कॉल भी कर सकते हैं। (लेडीज न्यूज टीम, 28 मई 2021)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *