अब केवल इतने वक्त के लिए खुलेंगे बैंक, कोरोना के चलते हुआ फैसला

Wealth News

हर रोज कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश में बैंकों (Banks) में कामकाज की अवधि को कम किया गया है। राज्य स्तरीय बैंकिंग समिति- उत्तर प्रदेश (State Level Banking Committee- SLBC- UP) की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में सभी बैंक शाखाएँ अब 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम करेंगी। ग्राहकों के लिए काम के घंटों को घटा कर सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक कर दिया गया है। बैंकों को चार बजे बंद कर दिया जायेगा।

सर्कुलर के मुताबिक यह बदलाव 22 अप्रैल से लागू कर दिये जायेंगे और 15 मई तक इसी तरीके से काम किया जायेगा। यदि कोरोना से संबंधित दिक्कतें कम नहीं हुईं, तो इस फैसले की समीक्षा कर इसे और आगे बढ़ाया जा सकता है। (लेडीज न्यूज, 21 अप्रैल 2021)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *