पैन (PAN) को आधार (Aadhaar) से जोड़ने की समय सीमा बढ़ायी गयी

Wealth News

पैन कार्ड (PAN Card) को आधार (Aadhaar) से जोड़ने की समय सीमा को एक बार फिर बढ़ा दिया गया है। इस समय सीमा को 30 सितंबर 2021 से बढ़ा कर 31 मार्च 2022 कर दिया गया है।

इससे पहले देश में कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए इस समय सीमा को 30 जून 2021 से बढ़ा कर 30 सितंबर 2021 कर दिया गया था। उससे पहले इसे 31 मार्च से बढ़ा कर 30 जून 2021 कर दिया गया था।

यदि आपने अब तक यह काम नहीं किया है, तो तय समय सीमा के भीतर इसे जरूर कर लें। यह काम आप घर बैठे भी कर सकते हैं। इस तारीख तक पैन को आधार से जोड़ने में असफल रहने पर पैन को निष्क्रिय कर दिया जायेगा। यानि यह माना जायेगा कि आपके पास पैन कार्ड नहीं है। ऐसे में उन सभी जगहों पर लेन-देन में आपको दिक्कत आ सकती है, जहाँ पर पैन कार्ड का उल्लेख अनिवार्य है। (लेडीज न्यूज टीम, 18 सितंबर 2021)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *