पारंपरिक वेशभूषा पसंद करती हैं मीराबाई चानू (Mirabai Chanu)

Colours of Life

टोकियो ओलम्पिक्स (Tokyo Olympics) की सिल्वर मेडलिस्ट (Silver Medalist) मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। ग्यारह सितंबर की शाम को ट्विटर पर उन्होंने पारंपरिक वेशभूषा में अपनी फोटो लगायी और लिखा, मुझे अपना ट्रेडिशनल लुक काफी पसंद आता है।

मीराबाई चानू ने टोकियो ओलम्पिक्स में महिलाओं के 49 किलोग्राम भार वर्ग में स्नैच ऐंड क्लीन जर्क में कुल 202 (87+115= 202) किलोग्राम वजन उठा कर इन खेलों का पहला रजत पदक (Silver Medal) देश को दिलाया था। मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में देश को यह पदक दिला कर 21 साल का सूखा भी खत्म कर दिया था। इससे पहले साल 2000 के सिडनी ओलम्पिक्स में कर्णम् मल्लेश्वरी को कांस्य पदक मिला था।

8 अगस्त 1994 को मणिपुर में जन्मी मीराबाई चानू की प्रतिभा को परिवार ने काफी कम उम्र में पहचान लिया था। मीराबाई ने परिवार और देश को निराश नहीं किया। मीराबाई ने कॉमनवेल्थ खेलों में एक स्वर्ण पदक और एक रजत पदक हासिल किये हैं। उन्हें साल 2018 में पद्म श्री और राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार भी मिल चुके हैं। (लेडीज न्यूज टीम, 12 सितंबर 2021)

(आवरण चित्र मीराबाई चानू के ट्विटर खाते से साभार)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *