कोरोना के खिलाफ जंगः भारत ने एक दिन में एक करोड़ से ज्यादा टीके लगा कर रचा इतिहास

Body and Health

एक ऐतिहासिक उपलब्धि में कल यानि 27 अगस्त को भारत में एक करोड़ से अधिक लोगों को कोविड-19 टीका लगाया गया। अभी तक किसी भी देश ने एक दिन में इतने अधिक टीके नहीं लगाये थे।

आज 28 अगस्त को सुबह सात बजे तक प्राप्त अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार बीते चौबीस घंटे में 1,03,35,290 टीके लगाये जा चुके हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 62.29 करोड़ (62,29,89,134) लोगों को कोविड-19 टीका लगाया जा चुका है।

शुक्रवार को 28 लाख से अधिक टीके उत्तर प्रदेश में, जबकि 10 लाख से अधिक टीके कर्नाटक में लगाये गये।

केंद्र और राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के निरंतर एवं सहयोगपूर्ण प्रयासों के कारण पिछले 59 दिनों से लगातार 50,000 से कम नये दैनिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं।

कोरोना का वैक्सीन लगवाने के लिए कई सेंटरों पर काफी भीड़ उमड़ रही है। लोग यह नहीं समझ पा रहे कि बुकिंग कैसे करानी है और उनको स्लॉट कैसे मिलेगा। ऐसे में आम आदमी की सुविधा के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक आसान सेवा आरंभ की है, जिसके तहत आप अपने मोबाइल फोन पर WhatsApp के जरिये कोरोना वैक्सिनेशन (Corona Vaccination) का स्लॉट बुक कर सकते हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के कार्यालय ने ट्वीट कर जानकारी दी कि स्लॉट बुक करने के लिए आपको ये आसान काम करने होंगे-
1. पहले अपने फोन में +91 9013151515 को सेव करें।
2. इसके बाद अपने फोन के WhatsApp में जा कर इस नंबर पर Book Slot लिख कर भेज दें।
3. इसके बाद हासिल OTP को सबमिट कर दें।
4. इसके बाद तारीख, जगह, पिन कोड और वैक्सीन के प्रकार का चयन करें।

इसके बाद बुकिंग का कन्फर्मेशन मिल जायेगा।

इसी तरह स्वास्थ्य मंत्रालय ने अगस्त की शुरुआत में मोबाइल पर WhatsApp के जरिये कोरोना वैक्सिनेशन (Corona Vaccination) का सर्टिफिकेट (Certificate) भेजने की शुरुआत की थी।

आपको इस प्रमाणपत्र को पाने के लिए यह करना होगा-
1. पहले अपने फोन में +91 9013151515 को सेव करें।
2. इसके बाद अपने फोन के WhatsApp में जा कर इस नंबर पर covid certificate लिख कर भेज दें।
3. इसके बाद हासिल OTP को सबमिट कर दें।
आपके स्मार्टफोन पर कोरोना वैक्सिनेशन का सर्टिफिकेट आपको तुरंत मिल जायेगा।
(लेडीज न्यूज टीम, 28 अगस्त 2021)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *