ये लड़कियाँ ऑस्ट्रेलिया को हराने जायेंगी उनके घर, टी-20 में हरमन, बाकी मैचों में मिताली होंगी कप्तान

Colours of Life

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के साथ उनके घर पर एक डे-नाइट टेस्ट मैच, तीन एकदिवसीय मैच और तीन टी-20 मैच खेलने हैं। ये मैच 19 सितंबर से 11 अक्टूबर तक खेले जाने हैं। इन मैचों के लिए टीमें चुन ली गयी हैं।

पहले उस टीम पर नजर डाल लेते हैं जो टेस्ट मैच और एकदिवसीय मैचों के लिए चुनी गयी है। इस टीम का कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) को बनाया गया है।

मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उप कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, पूनम राउत, जेमिमा रोड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, स्नेह राना, यस्तिका भाटिया, तमन्ना भाटिया, शिखा पांडेय, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, रिचा घोष और एकता बिष्ट।

टी-20 मैचों के लिए हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को कप्तान बनाया गया है। यह टीम इस प्रकार है।

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, स्नेह राना, यस्तिका भाटिया, शिखा पांडेय, मेघना सिंह, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, रिचा घोष, हरलीन देओल, अरुंधती रेड्डी, राधा यादव और रेणुका सिंह ठाकुर।

भारतीय महिलाओं को पर्थ में पिंक बॉल से डे-नाइट टेस्ट मैच खेलना है। याद करिए इंग्लैंड के हालिया दौरे पर भी भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एक टेस्ट मैच खेला था, जो ड्रॉ रहा था। जहाँ तक ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट मैच का सवाल है, 15 साल पहले भारतीय महिलाओं ने इस टीम के साथ टेस्ट मैच खेला था।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय महिला टीम का पूरा कार्यक्रम इस प्रकार है-

पहला एकदिवसीय मैच- 19 सितंबर

दूसरा एकदिवसीय मैच- 22 सितंबर

तीसरा एकदिवसीय मैच- 24 सितंबर

एकमात्र डे-नाइट टेस्ट मैच- 30 सितंबर- 03 अक्टूबर

पहला टी-20 मैच- 07 अक्टूबर

दूसरा टी-20 मैच- 09 अक्टूबर

तीसरा टी-20 मैच- 11 अक्टूबर

(लेडीज न्यूज टीम, 25 अगस्त 2021)

(आवरण चित्र मिताली राज के फेसबुक पेज से साभार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *