विमेन्स बिग बैश लीग- हरमन की धाकड़ बैटिंग, विपक्षी टीम के छुड़ाये छक्के

Colours of Life

ऑस्ट्रेलिया में चल रहे विमेन्स बिग बैश लीग (WBBL) के 31वें मैच में मेलबर्न रेनेगेड्स (Melbourne Renegades) ने ब्रिसबेन हीट को 15 रनों से हरा दिया। मेलबर्न रेनेगेड्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में चार विकेट पर 207 रन बनाये।

इस पारी में इव जोन्स ने 62 और जेमिमा रोड्रिग्ज ने 52 रन बनाये, लेकिन जिस पारी ने मेलबर्न रेनेगेड्स की पारी का रुख बदल दिया वह थी भारतीय महिला टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर की पारी। हरमनप्रीत ने 32 गेंदों में शानदार 65 रन बनाये। उनकी इस पारी में चार चौके और छह छक्के शामिल थे। इसका मतलब यह हुआ कि उन्होंने 200 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रनों की बारिश कर दी।

जवाब में ब्रिसबेन हीट की पारी 192 रन पर सिमट गयी। मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से एली फॉकनर ने चार और ओडोनल ने दो विकेट लिए। हरमनप्रीत ने गेंदबाजी करते हुए एक विकेट भी हासिल किया। (लेडीज न्यूज टीम, 06 नवंबर 2021)

(आवरण चित्र हरमनप्रीत कौर के ट्विटर खाते से साभार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *