टेबल टेनिस के महिला एकल में मनिका बत्रा (Manika Batra) और सुतीर्था मुखर्जी (Sutirtha Mukherjee) की चुनौती खत्म

Colours of Life

टोकियो ओलम्पिक्स (Tokyo Olympics) में आज टेबल टेनिस में भारतीय महिलाओं का दिन अच्छा नहीं रहा। आज दूसरे दौर के मैच में पुर्तगाल की फू यू (Fu Yu) ने सुतीर्था मुखर्जी (Sutirtha Mukherjee) को 11-3, 11-3, 11-5, 11-5 से हरा दिया। मुखर्जी ने महिला एकल के पहले मैच में स्वीडन की लिंडा बर्जस्ट्राम को 5-11, 11-9, 11-1, 11-9, 11-3, 11-9, 11-5 से हरा कर अगले दौर में प्रवेश किया था।

दूसरी ओर मनिका बत्रा (Manika Batra) को भी महिला एकल स्पर्द्धा के तीसरे दौर में आज हार का स्वाद चखना पड़ा। आज ऑस्ट्रिया की सोफिया पोल्कानोवा (Sofia Polcanova) ने मनिका को 11-8, 11-2, 11-5, 11-7 से हरा दिया।

दूसरे दौर में मनिका ने यूक्रेन की मार्गेरिटा पेस्तोस्का (Margaryta Pesotska) को 4-11, 4-11, 11-7, 12-10, 8-11, 11-5, 11-7 से हरा कर तीसरे दौर में प्रवेश किया था। जिस तरह पहले दो गेम हारने के बाद मनिका ने वापसी की, वह देखने लायक थी। पाँचवाँ गेम हारने के बाद उन्होंने छठवाँ और सातवाँ गेम जीत कर मैच अपने नाम कर लिया। पहले दौर में मनिका ने ग्रेट ब्रिटेन की टिन-टिन हो (Tin-Tin Ho) को 11-7, 11-6, 12-10, 11-9 से हरा दिया था। (लेडीज न्यूज टीम, 26 जुलाई 2021)

(आवरण चित्र सुतीर्था मुखर्जी के इंस्टाग्राम खाते से साभार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *