कोरोना संक्रमण के इलाज के लिए यह बैंक दे रहा है सस्ती दर पर पर्सनल लोन (Personal Loan)

Wealth News

सरकारी क्षेत्र के दिग्गज बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने कवच पर्सनल लोन (Kavach Personal Loan) के नाम से एक ऋण योजना की शुरुआत की है। चूँकि यह पर्सनल लोन है, इसलिए इस पर बैंक ग्राहक से कोई गिरवी नहीं रखवायेगा। इस कर्ज से मिलने वाली राशि के जरिये ग्राहक स्वयं या अपने परिवार के सदस्यों के कोरोना संक्रमण का उपचार करा सकते हैं। इस योजना के तहत ग्राहक अधिकतम पाँच लाख रुपये का कर्ज ले सकते हैं, जो 60 महीनों में वापस चुकाना होगा। इन 60 महीनों में तीन महीने मोरेटोरियम के होंगे। इस पर बैंक 8.5% की दर से ब्याज वसूलेगा, जो भारत में पर्सलन लोन पर लगने वाली सबसे कम ब्याज दर है। (लेडीज न्यूज टीम, 12 जून 2021)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *