राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द की अपील, अपनी बेटियों को आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करें हर माता-पिता

Colours of Life

देश की आजादी की 75वीं वर्षगाँठ की पूर्वसंध्या पर अपने अभिभाषण में राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने हर माता-पिता से अपील की है कि वे अपनी बेटियों को आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करें।

75वें स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र के नाम संदेश में राष्ट्रपति ने बेटियों का उल्लेख करते हुए कहा, हाल ही में संपन्न टोक्यो ओलम्पिक में हमारे खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से देश का गौरव बढ़ाया है। भारत ने ओलम्पिक खेलों में अपनी भागीदारी के 121 वर्षों में सबसे अधिक मेडल जीतने का इतिहास रचा है। हमारी बेटियों ने अनेक बाधाओं को पार करते हुए खेल के मैदानों में विश्व स्तर की उत्कृष्टता हासिल की है। खेल-कूद के साथ-साथ जीवन के हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी और सफलता में युगांतरकारी परिवर्तन हो रहे हैं। उच्च शिक्षण संस्थानों से लेकर सशस्त्र बलों तक, प्रयोगशालाओं से लेकर खेल के मैदानों तक, हमारी बेटियाँ अपनी अलग पहचान बना रही हैं। बेटियों की इस सफलता में मुझे भविष्य के विकसित भारत की झलक दिखायी देती है। मैं हर माता-पिता से आग्रह करता हूँ कि वे ऐसी होनहार बेटियों के परिवारों से शिक्षा लें और अपनी बेटियों को भी आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करें। (लेडीज न्यूज टीम, 14 अगस्त 2021)

(आवरण चित्र https://presidentofindia.nic.in/ से साभार)

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *