जब मीरा ने की ‘क्रिकेट के भगवान’ से मुलाकात

Colours of Life

सिल्वर मेडलिस्ट मीराबाई चानू ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुल्कर से ग्यारह अगस्त को मुलाकात की। इस मुलाकात की तस्वीर मीराबाई ने अपने ट्विटर खाते से साझा की है। मीराबाई ने इस मुलाकात के बाद अपनी खुशी जाहिर की। वह लिखती हैं- आज सुबह सचिन तेंदुल्कर सर से प्यारी सी मुलाकात हुई। जानकारी और प्रेरणा से भरी उनकी बातें हमेशा मेरे साथ रहेंगी। उनसे मिलने के बाद मैं काफी प्रभावित हुई हूँ।

दूसरी ओर सचिन तेंदुल्कर ने भी मीराबाई के इस ट्वीट का जवाब देते हुए इस मुलाकात का जिक्र किया। सचिन ने लिखा- आज सुबह आपसे मिल कर उतनी ही खुशी हुई। मणिपुर से निकल कर टोकियो तक की आपकी प्रेरणादायक यात्रा के बारे में बात कर काफी अच्छा लगा। आने वाले वर्षों में आपको और नयी ऊँचाइयाँ छूनी हैं। कड़ी मेहनत करते रहिए।

याद रहे कि टोकियो ओलम्पिक्स में 26 वर्षीया मीराबाई चानू ने महिलाओं के 49 किलोग्राम भार वर्ग में स्नैच ऐंड क्लीन जर्क में कुल 202 (87+115= 202) किलोग्राम वजन उठा कर इन खेलों का पहला रजत पदक (Silver Medal) देश को दिलाया था। (लेडीज न्यूज टीम, 12 अगस्त 2021)

(आवरण चित्र मीराबाई चानू के ट्विटर खाते से साभार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *