अपूर्वी चंदेला (Apurvi Chandela) और इलावेनिल वालारिवन (Elavenil Valarivan) हुईं 10 मीटर एयर राइफल स्पर्द्धा से बाहर

Colours of Life

भारत की महिला निशानेबाज आज शनिवार को टोकियो ओलम्पिक्स में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकीं। अपूर्वी चंदेला (Apurvi Chandela) और इलावेनिल वालारिवन (Elavenil Valarivan) 10 मीटर एयर राइफल स्पर्द्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकीं। जहाँ इलावेनिल को क्वालिफिकेशंस में 16वाँ स्थान मिला, वहीं अपूर्वी को 36वें स्थान से संतोष करना पड़ा।

इस क्वालिफिकेशन राउंड से आठ महिलाओं को फाइनल के लिए चुना जाना था। इस दौर का कट ऑफ 628.6 अंक रहा, लेकिन इलावेनिल को 626.5 अंक, जबकि अपूर्वी को 621.9 अंक ही मिल सके।

आज भारतीय महिला हॉकी टीम भी अपना पहला मैच हार गयी। इस टीम को नीदरलैंड्स की महिलाओं ने 5-1 से हरा दिया। भारत की ओर से एकमात्र गोल कप्तान रानी रामपाल ने किया। (लेडीज न्यूज टीम, 24 जुलाई 2021)

(आवरण चित्र अपूर्वी चंदेला के ट्विटर खाते से साभार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *