युवा सनसनी शेफाली वर्मा (Shafali Verma) को मिली दोहरी खुशी

Colours of Life

भारतीय महिला टीम की युवा और विस्फोटक क्रिकेटर शेफाली वर्मा (Shafali Verma) को दो दिनों के भीतर दोहरी खुशी हासिल हुई है। बुधवार को आईसीसी की ओर से शेफाली वर्मा को ऑलराउंडर स्नेह राना (Sneh Rana) और स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन (Sophie Ecclestone) के साथ महिला श्रेणी में जून महीने के ‘आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ’ पुरस्कार के लिए नामित किया गया था। अब नयी खबर यह है कि गुरुवार को उनका दसवीं कक्षा का नतीजा आ गया है और वह पास हो गयी हैं।

16 जून 2021 से आरंभ हुए अपने पदार्पण टेस्ट मैच की पहली पारी में 96 रन बनाये। शेफाली की पहली पारी के ये 96 रन किसी भी भारतीय महिला के पदार्पण पारी में सर्वाधिक स्कोर के रिकॉर्ड के तौर पर दर्ज हो गये। इससे पहले चंद्रकांता कौल ने साल 1995 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पदार्पण टेस्ट मैच की पहली पारी में 75 रन बनाये थे। इसी के साथ अपनी पहली पारी में अर्धशतक लगाने वाली शेफाली सबसे कम उम्र की भारतीय महिला क्रिकेटर बन गयीं। जब उन्होंने यह अर्धशतक बनाया, तो उनकी उम्र 17 साल 140 दिन थी। यही नहीं, अपनी इस पारी के दौरान शेफाली ने दो छक्के भी मारे। इसी के साथ अपनी पहली टेस्ट पारी में छक्का मारने वाली वह पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गयीं।

शेफाली वर्मा ने अपने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 96 और और दूसरी पारी में 63 रन यानि कुल 159 रन बनाये थे। किसी भी भारतीय महिला ने अपने पहले टेस्ट मैच में इतने अधिक रन नहीं बनाये। यही नहीं, अपने पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाने वाली वह पहली भारतीय हैं।

यही नहीं, यह धाकड़ ओपनर जून महीने में ही क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट मैच, एक दिवसीय मैच और टी-20) में डेब्यू करने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय खिलाड़ी बन गयी थीं। 27 जून 2021 को जब उन्होंने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय मैच खेला, उस दिन उनकी उम्र 17 साल 150 दिन थी। याद रहे कि टी-20 मैचों में डेब्यू उन्होंने महज 15 साल 239 दिन की उम्र में कर लिया था। बीते जून महीने में जब उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच खेला, तो उनकी उम्र 17 साल 139 दिन थी। (लेडीज न्यूज टीम, 09 जुलाई 2021)

(आवरण चित्र शेफाली वर्मा के ट्विटर से साभार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *