जीपीएफ (GPF) पर मिलता रहेगा 7.1% ब्याज, सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) पर 7.6%

Wealth News

केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने घोषणा की है कि जनरल प्रॉविडेंट फंड (General Provident Fund) पर दिये जा रहे ब्याज की दर में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है। दरअसल हर तिमाही में सरकार वित्त मंत्रालय द्वारा विभिन्न बचत योजनाओं पर दिये जाने वाले ब्याज दर की घोषणा की जाती है।
चूँकि जीपीएफ पर मिलने वाले ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया गया है, इसका मतलब यह हुआ कि मौजूदा वित्तीय वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही (यानि एक जुलाई 2021 से 30 सितंबर 2021 तक) के लिए जीपीएफ (GPF) पर 7.1% की दर से ब्याज मिलता रहेगा, क्योंकि पिछली तिमाही में भी सरकार इस खाते पर इतना ही ब्याज दे रही थी।

जुलाई-सितंबर 2021 के दौरान पीपीएफ (PPF) पर 7.1%, सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम (SCSS) पर 7.4%, सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) पर 7.6%, किसान विकास पत्र (KVP) पर 6.9% और राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र- एनएससी (NSC) पर 6.8% की दर से ब्याज मिलेगा। (लेडीज न्यूज टीम, 06 जुलाई 2021)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *