भूल गये हम

Colours of Life

भूल गये हम
भूल गये
भूल गये हम काशी के पवित्र स्नानों को
भूल गये हम घाट पर बैठे नन्हें नादानों को
भूल गये हम काशी को अर्पित वीर बलिदानों को
भूल गये हम विश्वनाथ की प्यारी संतानों को
भूल गये हम
भूल गये

भूल गये हम मेले में मिलते खेल खिलौनों को
भूल गये हम मैडम से मिली नसीहतों को
भूल गये हम माँ के बनाये पकवानों को
भूल गये हम घाटों की मस्ती के अरमानों को
भूल गये हम
भूल गये

भूल गये हम दादी के शहद से भरे गानों को
भूल गये हम बापू से मिलते चार-चार आनों को
भूल गये हम साथ दिखने वाले उन सारे तारों को
भूल गये हम
भूल गये
बचपन के अफसानों को।

(“बच्चों का कोना” के लिए यह कविता भेजी है वैष्णवी तिवारी ने)

(यह इनकी मौलिक रचना है)

(आवरण चित्र- श्वेता श्रीवास्तव)

1 thought on “भूल गये हम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *